EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

लोकसभा में पूरा नहीं हो पाया प्रश्नकाल

  • 07-Aug-2021

लखनऊ। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के कारण आज भी प्रश्नकाल पूरा नहीं हो पाया और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। पूर्वाह्न 11 बजे सदन के समवेत होने पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदल, बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना आदि के सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गये और पेगासस जासूसी कांड, किसानों के मुद्दों, महंगाई आदि मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वे प्लेकार्ड भी लिये हुए थे। अध्यक्ष ओम बिरला ने आग्रह किया कि सदस्य अपना अपना स्थान ग्रहण करें और प्रश्नकाल चलने दें। लेकिन शोरशराबा जारी रहा तो अध्यक्ष ने प्रश्नकाल आरंभ करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से संबंधित प्रश्न पूछने के लिए सुनील कुमार सिंह का नाम पुकारा। राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने जवाब देना शुरू किया लेकिन शोरशराबा बढ़ता देख कर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विपक्ष एक पढ़ी लिखी आदिवासी महिला मंत्री का जवाब तक सुनना पसंद नहीं करता है। बाद में कुछ प्रश्नों के उत्तर दिये जाने के बाद शोरशराबा बढ़ गया जिस पर अध्यक्ष ने पुन: आग्रह किया कि सदस्य अपने अपने स्थानों पर जायें और सदन की कार्यवाही चलने दें लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता देख उन्होंने करीब 11 बज कर 24 मिनट पर सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।