EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

शिविर में रोगियाें का परीक्षण

  • 02-Dec-2019

मेरठ, ग्रीन इंडिया लोकप्रिय अस्पताल में न्यूरो के निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही ब्रेन स्ट्रोक यूनिट का शुभारंभ भी हुआ। लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने शिविर का शुभारंभ किया। लोकप्रिय अस्पताल के विख्यात न्यूरोलोजिस्ट डा. विशाल विश्नोई ने शिविर में मरीजों की जांच कर ब्रेन हेमरेज, बैन्स स्ट्रोक (फालिज), दौरे व मिरगी जैसी बीमारियों के बारे में मरीज़ो को परामर्श देकर उनका उपचार किया। डा.विशाल विश्नोई ने बताया कि दौर पड़ना, मिर्गी आना व ब्रेन हेमरेज एक घटना है, जीवन का अन्त नहीं। न्यूरोलोजिस्ट द्वारा बीमारियां व दुर्घटना के बाद भी मरीज़ सक्रिय जीवन जी सकता है। आने वाला समय न्यूरोलोजिस्ट प्रोपेशन के लिए बहुत उपयुक्त है। शिविर में ज्यादातर लोग कमर दर्द व सिर दर्द से पीड़ित थे, जो कि बिना किसी सलाह व डॉक्टर की सलाह बगैर ही पैनकीलर गोलियां खा रहे हैं जिससे लोगों के गुर्दो में इंफेक्शन हो रहा है। डा. विश्नोई ने कहा कि एमआरआई व सीटी स्कैन में उनकी बीमारी को साफ साफ बताया दिया जायेगा व सही ट्रीटमेन्ट दिया जायेगा। जिससे वे सही दवाईयां लेकर अपने गुर्दे व अपने शरीर को स्वस्थ रख सकेंगे। लोकप्रिय अस्पताल में दिन प्रतिदिन होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से मेरठ की आवाम को बहुत राहत मिल रही है। शिविर में 350 मरीज़ों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। कैम्प में 6000 रू. की एमआईआई मात्र 2,500 रुपये और सीटी स्कैन 2000 की बजाय 1000 रुपये और बाकी नसों से सम्बन्धित जांचों पर 50 प्रतिशत व दवाईयां पर 10 प्रतिशत की छूट दी गई।