EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

12 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि

  • 25-May-2021

मेरठ में तेजी से बढ़ रहा फंगस के संक्रमण का खतरा| मेरठ। मेरठ जिले में ब्लैक फंगस के 12 नए मरीज मिले हैं। इनमें से दो की मौत हो गई, जिन्हें कोरोना भी था। इस बीच कोरोना पीड़ित 10 और मरीजों की जान चली गई। ब्लैक फंगस के अब तक 109 मरीज मिल चुके हैं। नए मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में अभी 106 मरीज हैं। तीन मरीज निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर आए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस के 10 लोगों की मृत्यु दर्शा रहा है। 32 की छुट्टी हो चुकी है। ऑन रिकॉर्ड 64 सक्रिय मामले हैं। मेडिकल के कोविड अस्पताल प्रभारी डॉ. धीरज ने बताया कि उनके यहां ब्लैक फंगस के दो मरीजों मेरठ निवासी रेवती शरण और सुदेश की मौत हुई है। मेडिकल कॉलेज में अब तक 68 मरीज भर्ती हो चुके हैं। फिलहाल 46 भर्ती हैं। बाकी मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। वहीं जिले में रविवार को कोरोना के 265 मरीज मिले, जबकि 12 की मौत हो गई। आठ मौत मेडिकल कॉलेज में और चार निजी अस्पतालों में हुई। मृतकों में आठ मेरठ और बाकी आसपास के जिलों के थे। रविवार को 9275 सैंपल की जांच हुई। जिले में 5661 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 1894 अस्पतालों में और 2871 होम आइसोलेशन में हैं। रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में 2297 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 74 पॉजिटिव निकले। इनमें छह को एंटीजन में और 68 को आरटीपीसीआर में पुष्टि हुई। मंडल के जिलों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन कमिश्नर और अपर निदेशक स्वास्थ्य के माध्यम से मिलेंगे। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज से दिए जाएंगे। कालाबाजारी रोकने के मद्देनजर इंजेक्शन के लिए एडी ऑफिस और मेडिकल कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। यहां से मंडल के सभी जिलों को इंजेक्शन जरूरत के हिसाब से मुहैया कराए जाएंगे। प्राइवेट अस्पतालों को इंजेक्शन मरीजों का ब्योरा देखने के बाद ही दिए जाएंगे।