EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

IIT कानपुर ने आत्मनिर्भर बनाने में की मदद

  • 30-Jul-2021

लखनऊ। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वदेशी आक्सीजन कंसन्ट्रेटर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के स्टार्टअप एसआईआईसी (स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एण्ड इनोवेशन सेन्टर) ने कौशांबी जिले के लिये मौर्य को दो स्वदेशी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किये। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आईआईटी कानपुर का आक्सीजन की कमी को दूर करने का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। यह मशीनें उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी स्थापित की जायेंगी। एसआईआईसी टीम ने राष्ट्र की प्रगति के लिये नवाचार की अपनी क्षमता साबित की है। स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त किया है। ऑक्सीजन कन्टेनर्स स्टेमरेव रिफाइनरी द्वारा आईआईटी से तकनीकी सहयोग लेकर विकसित किया गया, जिसमें आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी सीएसआर फण्ड से सहयोग दिया, जिसके लिये सभी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं। मौर्य ने कहा कि कोविड-19 महामारी के विरूद्ध स्वास्थ सम्बन्धी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के दृष्टिगत स्वदेशी तकनीक पर निर्मित यह ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा, इसमें हल्के संक्रमण पर 02 मरीजों के एक साथ व एक गम्भीर मरीज को इससे ऑक्सीजन दी जा सकती है। उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में हमारे देश की प्रतिभाओं ने बहुत ही उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य किये हैं। इस नये रिसर्च में भी प्रतिभाशाली विशेषज्ञों ने एक नया कदम बढ़ाया है, जो न केवल जीवन रक्षा में ही उपयोगी साबित होगा बल्कि रोजगार के दृष्टिकोण से भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है।