जिलाधिकारी के. बालाजी ने टीकाकरण अभियान के संबंध में की बैठक
मेरठ।जिलाधिकारी के. बालाजी ने आगामी 01 जून 2021 से जनपद में टीकाकरण अभियान को विस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद न्यायालय, मीडियाकर्मियों, माध्यमिक व बेसिक शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मियों के टीकाकरण के संबंध में बैठक की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण सफल बनाया जाये तथा आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जून 2021 से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के टीकाकरण के लिए जनपद न्यायालय, मीडियाकर्मियों, माध्यमिक व बेसिक शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मियों के टीकाकरण के लिए वर्कप्लेस सीवीसी आयोजित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि जनपद में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए अभिभावक स्पेशल सीवीसी स्थापित किये जायेंगे, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र सीवीसी जिसमें जनपद में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए नगरीय क्षेत्र सीवीसी स्थापित किये जायेंगे। इसी के साथ-साथ्ा नगरीय क्षेत्र के समीपस्थ क्षेत्रों के लिए भी सीवीसी स्थापित किये जायेंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी उक्त आयु वर्ग के लिए 02 सीवीसी स्थापित किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन, एलडीएम संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।