EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मप्र में कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को एक लाख देगी सरकार

  • 22-May-2021

भोपाल। कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिवारों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राहत भरी घोषणा की है।कोरोना संकट से शोक संतृप्त परिवारों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आर्थिक रूप से मदद करेंगे। उन्होंने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस परिवार में मृत्यु हुई है, उस परिवार को राज्य सरकार की तरफ से एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को देर शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनके घर संकट आया है, हम उन्हें केवल शाब्दिक सहानुभूति नहीं दे सकते। वे हमारे अपने लोग हैं। हमने कोशिश की, लेकिन उनके परिवार के सदस्य को नहीं बचा सके। परिवार का नुकसान हो गया। अनुग्रह राशि देने के पीछे उद्देश्य यह है कि इससे परिवार को कुछ सहारा हो जाए।