EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

दो महीने में ममता बनर्जी ने पूरा किया चुनावी वादा

  • 01-Jul-2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने सत्ता में आने के दो महीने के अंदर ही एक बड़ा चुनावी वादा पूरा कर दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लॉन्च किया। स्कीम की शुरुआत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इससे राज्य के युवा आत्मनिर्भर हो सकेंगे। इस स्कीम के तहत छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन सालाना दर पर साधारण ब्याज के तहत मिल सकेगा। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट ने इस स्कीम को मंजूरी दी थी। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का टीएमसी की ओर से अप्रैल में हुए विधानसभा चुनावों में जोर-शोर से प्रचार किया गया था। इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल में 10 साल से रह रहा कोई भी परिवार इसका लाभ ले सकता है। भारत और विदेश में अंडर-ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, डॉक्टरल और पोस्ट डॉक्टरल डिग्री के लिए इसका लाभ लिया जा सकता है। इस स्कीम के तहत छात्र को लोन की वापसी के लिए 15 साल तक का अधिकतम समय मिलेगा।