EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

CM से की हवाई अड्डे व खेल विवि की मांग

  • 28-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। गुरुवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरूवार को मेरठ दक्षिण विधायक डा.सोमेन्द्र तोमर व मेरठ कैन्ट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने मुलाकात की। दोनों प्रतिनिधियों ने सीएम से कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मेरठ दक्षिण विधायक डा.सोमेन्द्र तोमर ने अवगत कराते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश खेल जगत से कई प्रतिभाओं ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है लेकिन यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। मेरठ में भी कानपुर खेल विवि की तर्ज पर एक खेल विवि की स्थापना होनी चाहिए। परतापुर हवाई पट्टी का विस्तार करते हुए हवाई अड्डे की स्थापना किया जाना आवश्यक है। गगोल व फफूण्डा के आसपास बालिकाओं की शिक्षा के इण्टर कालिज, ईएसआई हास्पिटल, हुकुम सिंह की स्मृति में एक स्मृति भवन का निर्माण, इनर रिंग रोड का निर्माण की मांग की।  विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मेरठ में साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 1965 में मेरठ में राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन हिन्दी भवन समिति का गठन किया गया था जिसमें तभी से निरंतर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे है धनाभाव के कारण उक्त हिन्दी भवन जर्जर हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे ही औपचारिकताएं पूर्ण हो जाएगी तो हवाई अड्डे, खेल विवि व कालेजों के लिए निधि हस्तानांतरित कर दी जाएंगी।