EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सांस्कृतिक डाटा होगा सूचीबद्ध: CDO

  • 05-Mar-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। जनपद स्तर पर सांस्कृतिक परम्पराओं एवं गतिविधियों का अभिलेखीकरण किये जाने का निर्णय सरकार ने लिया है। इसके लिए जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। बचत भवन में समिति की तृतीय बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि सांस्कृतिक डाटा व परम्पराओं को सूचीबद्ध करने के लिए 15 बिंदुओं पर सूचनाये शासन को प्रेषित की जायेगी। इस संबंध में सूचना विभाग द्वारा पूर्व में निर्धारित प्रारूप पर सूचना बनायी गयी थी, जिसमें समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी राय एवं सुझाव दिये, जिसको आज की बैठक में अंतिम रूप देते हुये समिति के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी सहमति प्रदान की गयी। अब यह रिपोर्ट निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उप्र लखनऊ को प्रेषित कर दी जायेगी। सांस्कृतिक डाटा बैंक बनाने तथा सांस्कृतिक परम्पराओं एवं गतिविधियों को सूचीबद्ध किये जाने के लिये विभिन्न बिन्दुओं पर सूचनाये दी जानी है, जिसमें जनपद के सूक्ष्म विवरण, भौगोलिक स्थिति, संक्षिप्त इतिहास, प्रचलित परम्पराएं, सांस्कृतिक विकास, जनपद में उपलब्ध मूर्त व अमूर्त कलाओं का विवरण जैसे स्थापत्य, प्रदर्षनकारी कलाएं, ललित कलाएं, हस्तषिल्प, साहित्य है व जनपद के मेले, त्यौहार एवं स्थानीय सांस्कृतिक परम्पराएं, जनपद की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका, स्वतंत्रता संग्राम के स्थलों का विवरण, स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों का विवरण, 1857 की स्थिति में जनपद के मंदिरों का विवरण, अन्य विवरण जो प्रासंगिक हो आदि बिन्दुओ पर सूचनाये शासन को प्रेषित की जायेगी। सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, संग्रहालयाध्यक्ष पतरू, एनएएस डिग्री कालिज के इतिहास के विभागाध्यक्ष डा.देवेश चन्द्र शर्मा, एमएम डिग्री कालिज मोदीनगर के इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डा.कृष्ण कान्त शर्मा, एनएएस डिग्री कालिज के ललित कला की विभागाध्यक्ष अलका तिवारी, ईस्माईल डिग्री कालिज की संगीत कला की विभागाध्यक्ष डा.रीना गुप्ता, आरजीपीजी कालिज के संगीत कला की सहायक प्रोफेसर डा.स्वाति शर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी, दूरदर्शन संवाददाता संगीता श्रीवास्तव उपस्थित रहे।