EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मेरठ में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, लोगों को िमली राहत

  • 28-May-2021

मेरठ। मेरठ में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर ढाया है। अब रफ्तार कुछ धीमी हुई है, लेकिन सक्रिय केसों में मेरठ (4312) अभी भी पहले और लखनऊ 4271 पॉजिटिव के साथ दूसरे स्थान पर है। मृत्यु ( 780) के मामले में भी जिला 5वें स्थान पर है।मेरठ-सहारनपुर मंडल में मेरठ जिला सक्रिय केसों और मौत दोनों ही मामलों में पहले स्थान पर है। मेरठ में केसों की संख्या जहां प्रतिदिन डेढ़ हजार के पार जा रही थी, वह पिछले कुछ दिनों से काफी कम हुई है। अब 200 से भी कम मरीज हर रोज मिल रहे हैं।कोरोना की दूसरी लहर का असर कहें या लोगों की लापरवाही, वजह चाहे जो हो। यह आंकड़े बेहद दुखद है। क्योंकि कोई नहीं चाहेगा कि मेरठ जिला कोरोना संक्रमण के फैलाव में आगे रहे। वहीं लखनऊ में सबसे अधिक 2400 मौत हुई हैं। बताते चलें कि मरीज भी सबसे अधिक वहीं मिले हैं। मौतों में दूसरा नंबर कानपुर नगर 1677, तीसरा वाराणसी 922, चौथा प्रयागराज 846 है। सक्रिय केसों में तीसरा नंबर पर सहारनपुर 2933, चौथा वाराणसी 2768, पांचवां गोरखपुर का 2596 है।