मेरठ, ग्रीन इंडिया।
परीक्षितगढ़ में चल रहे परीक्षितगढ़ महोत्सव के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे कलाकारो ने सुदंर सुदर भजन प्रस्तुत किये वही शुक्रताल से आये संत स्वामी संत्यानंद महाराज ने दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मां कात्यानी देवी मंदिर मे आयोजित कार्यक्रम मे स्वामी सत्यानंद महाराज ने राजा परीक्षित व कलियुग के आगमन की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि परीक्षितगढ से ही भागवत कथा शुरू होती है इस पवित्र स्थान से अखिल विद्या समिति परीक्षितगढ महोत्सव का आयोजन कर रही है। भजन संध्या मे कृष्णगोपाल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, रामनारायण शर्मा, रितिका, स्वाति आदि ने एक से एक सुंदर भजन प्रस्तुत किये। समिति अध्यक्ष विष्णुअवतार रूहेला ने कहा कि परीक्षितगढ मे आने वाले पर्यटको की सख्या मे वृद्वि को देखते हुए नगर की धर्मशाला व अतिथिग्रह मे भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर श्यामसिंह महालवार, पूनम रूहेला, योगेशनंदनी, मानसी नागर, भावना, जितेन्द्र सिंह, छिददा त्यागी, रामपाल सिंह, नंदकिशोर पप्पू, बोबी आर्य, मनोज शर्मा, संतराम सैनी आदि मौजूद रहे।