EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

UNSC में आज से अध्यक्ष होगा भारत

  • 01-Aug-2021

देश के 75वें स्वाधीनता उत्सव के साथ यह जिम्मेदारी होगी अहम नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के नियमों के मुताबिक भारत एक अगस्त, 2021 में एक महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता संभालेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय इस अवसर का भारतीय कूटनीति के लिहाज से भरपूर इस्तेमाल करने की रणनीति बनाने में लगा है। इस दौरान भारत आतंकवाद, आतंकवाद को फंडिंग, समुद्री सुरक्षा और अफगानिस्तान के मुद्दे को खास तौर पर उठाएगा। ये सभी मुद्दे भारत के मौजूदा व दीर्घकालिक हितों से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। इन मुद्दों पर सुरक्षा परिषद के तहत होने वाले आयोजनों में पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के इस 15 सदस्यीय शक्तिशाली निकाय की रोटेशन के आधार पर अध्यक्षता संभालने से पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भारत के लिए उस महीने में सुरक्षा पद की अध्यक्षता संभालना बेहद सम्मान की बात है जब देश 75वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि समुद्री सुरक्षा भारत के लिए उच्च प्राथमिकता में है और सुरक्षा परिषद के लिए इस मसले पर समग्र दृष्टिकोण अपनाना अहम है। शांति रक्षा का विषय भी हमारे दिल के बेहद करीब है और भारत लंबे समय से इसमें शामिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष वोल्कान बोजकिर और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति के बीच बुधवार को एक मुलाकात हुई थी। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने इस दौरान एक वीडियो संदेश में कहा था कि उसी महीने जब हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, उसी महीने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करना हमारे लिए एक सम्मान की बात है।