EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

एंबुलेंस के इंतजार में गर्भवती ने बच्ची को जन्म देकर तोड़ा दम

  • 11-Aug-2021

बुलंदशहर। बुलंदशहर से एक दुखद व हैरान करने वाली खबर आई है। ंऊचागांव में सोमवार रात एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने पर गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया। अत्याधिक रक्तस्राव से महिला की हालत बिगड़ गई थी। नवजात बच्ची की हालत सही है। महिला की मौत पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। एंबुलेंस चालक के खिलाफ डीएम, सीएमओ व एसडीएम से शिकायत की है। यह है मामला ग्राम ऊंचा गांव खादर निवासी आशा गायत्री देवी ने बताया कि प्रवेश (34) पत्नी श्रीनिवास यादव को सोमवार रात प्रसव पीड़ा हुई। प्रवेश के पति श्रीनिवास ने रात नौ बजे एंबुलेंस के लिए काल किया। एंबुलेंस चालक ने थोड़ी देर में एंबुलेंस लेकर आने को कहा। प्रवेश को लेकर स्वजन घर के बाहर एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसी दौरान रात 11 बजे प्रवेश ने बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि एंबुलेंस चालक द्वारा रास्ते में कीचड़ होने का हवाला देकर एंबुलेंस लाने से मना कर दिया। इसी दौरान प्रवेश की रक्तस्राव के कारण हालत ज्यादा बिगड़ गई। रात लगभग दो बजे उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। महिला के पति श्रीनिवास ने बताया कि एंबुलेंस चालक के खिलाफ डीएम, सीएमओ व एसडीएम को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इनका कहना है। मामला संज्ञान में है। इसकी जांच एसीएमओ से जांच कराई जा रही है। दोषी एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।