EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

काेरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए बाॅलिवुड के कई सितारे

  • 13-Jul-2020

महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी में भी हुई संक्रमण की पुष्टि नई दिल्ली, बॉलिवुड में कोरोना वायरस का कहर असर दिखाने लगा है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। पहले उनका एंटिजन टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन अब उनका स्वैब टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि अभी तक ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही हैं। माना जा रहा है कि उन्हें घर पर ही होम क्वॉरेंटीन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आराध्या और ऐश्वर्या में कोरोना के किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे। हालांकि अभिषेक बच्चन को कुछ दिनों से हल्का बुखार था जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया और वह पॉजिटिव पाए गए जबकि अमिताभ बच्चन को हल्की सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि चूंकि ऐश्वर्या और आराध्या में कोई लक्षण नहीं हैं तो उन्हें होम क्वॉरेंटीन किया जाएगा और वहीं उनका जरूरी इलाज चले। अभिषेक बच्चन एक डबिंग स्टूडियो जाया करते थे जिसे सैनेटाइज कर दिया गया है। अभी कुल 26 व्यक्तियों की पहचान की गई है और उनका टेस्ट हो रहा है।अमिताभ बच्‍चन और अभ‍िषेक बच्‍चन के बाद अब ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके साथ ही उनकी बेटी आराध्‍या बच्‍चन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। जया बच्‍चन का कोरोना टेस्‍ट नेगेटिव आया है। घर के अन्य सदस्यों और जया बच्चन का टेस्ट अभी तक नेगेटिव ही आया है। शनिवार को ही अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा का सैनिटाइजेश किया था।