EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

तीसरी लहर से रहें सावधान

  • 17-Jul-2021

नई दिल्‍ली। पीएम मोदी ने शुक्रवार को छह राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत की जहां पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने इस बातचीत के दौरान न सिर्फ यहां के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई, बल्कि यहां के मुख्‍यमंत्रियों को इसकी रोकथाम के लिए सख्‍त हिदायत भी दी है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हम एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां लगातार तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, लेकिन कुछ राज्यों में केसेस की बढ़ती हुई संख्या अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना के मामले कम हुए हैं, जो राहत का अहसास दिलाते हैं। इसको देखते हुए विशेषज्ञों का दावा है कि कुछ दिनों में देश दूसरी लहर से बाहर आ जाएगा। पिछले सप्‍ताह देश में जितने कुल मामले आए थे उसके करीब 80 फीसद मामले इन्‍हीं छह राज्‍यों से आए थे। इसके अलावा 84 फीसद मौतें भी यहांं पर ही हुई थीं। जहां से महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत हुई थी उसी महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। ये देश के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लगातार मामले बढ़ने से वायरस में बदलाव की आशंका होती है। इससे नए वेरिएंट के आने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए कोरोना के खिलाफ प्रभावी कदम उठाया जाना बेहद जरूरी है। कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए वही नियम अपनाना होगा, जो दूसरे राज्‍यों ने अपनाया है। टेस्‍ट ट्रैक और ट्रीट और वैक्‍सीनेशन पर पूरा फोकस करना होगा। माइक्रो कंटेंमेंट जोन पर विशेष ध्यान देना होगा। जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट अधिक है, वहां पर अधिक फोकस किया जाए।