EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

भीषण सड़क हादसे में दस मरे

  • 31-Jan-2021

ग्रीन इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में शनिवार को घने कोहरे के बीच कैंटर और बस के बीच हुई भिड़ंत में कम से कम दस यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 11 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के लगभग आठ बजे मुरादाबाद-आगरा हाईवे स्थित बिलारी सर्किल में हुसैनपुर पुलिया नानपुर के पास यह हादसा उस समय हुआ जब मुरादाबाद की ओर से यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस को ओवरटेक करने के प्रयास में कैंटर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की चालक साईड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों वाहनों के टकराने के साथ ही एक दस टायरा ट्रक भी आकर टकरा गया। भीषण टक्कर में सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई,जबकि 11 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की चपेट में आए लोगों की संख्या अभी बढ सकती है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को हुए सड़क हादसे में दस लोगों के मरने की पुष्टि की है, जबकि घायलों की संख्या 11 बताई है।