मेरठ। मेरठ के देहलीगेट थाना क्षेत्र की नील गली में एक दुकान में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई। आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। वहीं आनन-फानन में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। नील गली में जेवरात गलाई का होता है काम
मिली जानकारी के अनुसार नील गली में जिस दुकान में यह आग लगी है, उसमें जेवरात गलाई का काम होता है। इसके लिए तेजाब और गैस प्रयोग में लाई जाती है। दोपहर में दुकान का एक कर्मचारी काम कर रहा था, इसी दौरान गैस लीक हो गई और आग लग गई। फिलहाल दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। देहलीगेट थाने की पुलिस भी मौके पर है। बताया गया कि इस हादसे में दो कर्मचारी झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। झज्जर वली गली, निकट मेनका सिनेमा निवासी नजीमुल की नील की गली में दुकान है, जहां सोना गलाई का काम भी होता है। शुक्रवार दोपहर दो कारीगर अजीमुल व शिवका काम कर रहे थे। तभी एयर कंडीशनर की वायरिंग में शार्ट हो गया। इसके बाद जब सिलेंडर ने आग पकड़ी तो कारीगरों में भगदड़ मच गई। सामान बचाने के चक्कर में दोनों मामूली रूप से झुलस गए। इस दौरान पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी संकरी गलियों से होते हुए कांप्लेक्स पहुंची। इसके बाद टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू लिया। बता दें कि नील की गली अत्यंत संकरी है, जहां पर दमकल की गाड़ियों का जाना मुश्किल हो जाता है लेकिन दुकान में लगी आग को बुझाने में दमकल कर्मचारियों ने िजस चुस्ती और फुर्ती का परिचय िदया, क्षेत्रीय दुकानदार और कारोबारी दिल से तारीफ भी कर रहे हैं।