बंगलुरू।
बंगलुरू पुलिस ने सैन्य गुप्तचर विभाग की सूचना पर सिम बॉक्स मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि नौ आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।
उनके पास से 109 सिम बॉक्स में 3000 से ज्यादा सिम कॉर्ड्स जब्त किए गए हैं। बता दें, बंगलूरू पुलिस की आतंकवाद विरोधी शाखा ने सैन्य गुप्तचर विभाग के साथ समन्वय कर रही है और अब तक छह गैरकानूनी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है। एक्सचेंज में 960 सिम कार्ड के साथ 30 सिम बॉक्स इस्तेमाल किए जा रहे थे। बुधवार को पकड़े गए इब्राहिम पुल्लाट्टी केरल में मलप्पुरम का रहने वाला है और गौतम बी. विश्वनाथ तमिलनाडु के तिरुपुर का निवासी है। अपनी गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम देने के लिए दोनों ने शहर के छह इलाकों में सिम बॉक्स रखे थे।