EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

विनीत शारदा ने अनाथ बच्चों के बीच मनाया जन्मदिवस

  • 09-Aug-2021

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने आज अपना 56 वां जन्मदिवस लाला रामानुज दयाल वैश्य अनाथ आश्रम शिवाजी रोड़ पर जाकर आश्रम के बच्चों के साथ मनाया। आश्रम के बच्चों को खाने के पैकेट में कई तहर के पकवान, मिठाईयां, फल, आदि के साथ-साथ कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क एवं सैनेटाईचर की बोतल सभी बच्चों को दी गयी और बच्चों को कोरोना के बारे में भी जागरूक किया कि किस तरह अपने आप को इस बिमारी से बचाया जा सकता है। वहीं शारदा ने बताया कि मैं अपना जन्मदिन हर वर्ष इन गरीब अनाथ बच्चों के साथ मनाता हूॅ। इन बच्चों के बीच जन्मदिन मनाकर मेरे मन को अपार खुशी मिलती है और चाहता हूॅ कि सभी लोग अपना जन्मदिवस अनाथ बच्चों के साथ मिलकर मनाएं ताकि उन्हें अनाथ होने का एहसास ना हो। उन्हंे ऐसा ना लगे कि हमारा इस दुनिया में कोई नही इन्हे भी अपने परिवार का सदस्य माने। विनीत शारदा ने कहा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा कहते हैं कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।