EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

नशीला इंजेक्शन देकर युवती से दुष्कर्म

  • 03-Jun-2021

मेरठ। मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीमारी के चलते निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। यहां रात्रि तीन बजे अस्पताल के कर्मचारी ने उसे नशे का इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीिड़ता को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।  शहर के लिसाड़ीगेट थानाक ्षेत्र निवासी एक 18 वर्षीय युवती को परिजनों ने 27 मई को हापुड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने उसे बुखार बताते हुए भर्ती कर लिया, वहीं युवती को रात के वक्त आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। युवती का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारी ने उसे नशीला इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि अगले तीन दिन तक कर्मचारी उसे बदनाम करने की धमकी देकर डराता रहा और उसे पुलिस में शिकायत न करने की भी धमकी दी। बताते चलें कि युवती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गई लेकिन उसने डर के कारण परिजनों को कुछ नहीं बताया। वहीं बुधवार को पीिड़ता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी कर्मचारी व अस्पताल के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।  सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि पीिड़ता की शिकायत पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पीिड़ता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।