मेरठ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने गुरुवार को क्लब-60 द्वारा शास्त्रीनगर के एच ब्लाक में विक ख्सित टैगोर पार्क में व्रक्षराज पारिजात का पौधा रोपा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर मेरठ पधारे देवधर ने टैगोर पार्क में हो रहे जल संरक्षण, कम्पोस्टिंग, ऑर्गेनिक उत्पादन सहित अंजीर, चंदन व रुद्राक्ष आदि के पेड़ देखे व क्लब-60 के कार्यों की सराहना की।उन्होंने क्लब-60 के सदस्यों को प्रेरक बताया तथा सभी से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने व उन्हें बचाने का संकल्प कराया। क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने तत्काल उस पौधे पर ट्री गार्ड लगवा कर उन्हें आश्वस्त किया कि हरियाली बढ़ाने के इस अभियान में समुचित देखभाल वाली जगहों पर ही पौधे लगाए जा रहे हैं। ताकि वे असमय काल कवलित न हों तथा बड़े होकर पेड़ बन सकें।
इस अवसर पर विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर,पूर्व विधायक अमित अग्रवाल,अरुण वशिष्ठ,पूर्व पार्षद आशु रस्तोगी,भाजपा नगर के महामंत्री महेश बाली व भाजपा के सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।