EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कोरोना के 2.81 लाख से अधिक नए मामले

  • 18-May-2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के गंभीर संकट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2,81,386 नये मामले सामने आये हैं और 3,78,741 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इस बीच छह लाख 91 हजार 211 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 29 लाख 26 हजार 460 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 78 हजार 741 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिससे रिकवरी दर 84.25 फीसदी हो गई है। अब तक दो करोड़ 11 लाख 74 हजार 076 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 2,81,386 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 हो गया। सक्रिय मामले 1,01,461 कम होकर 35 लाख 16 हजार 997 हो गये हैं। इसी दौरान 4,106 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 14.66 प्रतिशत पर आ गयी है।