मेरठ।
मेरठ में चौधरी चरण सिंह विवि और संबद्ध कालेजों में संचालित एमएड, एलएलएम, एमपीएड और बीपीएड में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इन सभी कोर्स में प्रवेश परीक्षा से प्रवेश होंगे। अभी तक 8449 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। इसमें 4691 अभ्यर्थियों ने आनलाइन शुल्क जमा करके फार्म को सबमिट भी कर दिया है। विवि की ओर से इन कोर्स में 30 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे।
चौधरी चरण सिंह विवि ने एमए समाजशास्त्र सीबीसीएस थर्ड सेमेस्टर, एमएड थर्ड सेमेस्टर कालेज कोड 885 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। विवि की वेबसाइट पर छात्र छात्राएं अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
विवि और संबद्ध कालेजों में संचालित एमएससी बाटनी की परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। गुरुवार को विवि ने संशोधित कार्यक्रम वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। इसमें 28 जुलाई को पेपर कोड एच 8004 की परीक्षा होगी। 28 जुलाई को प्लांट पैथोलाजी पेपर कोड एच 8005 की परीक्षा अब 31 जुलाई को होगी। परीक्षा सुबह की पाली में साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे के बीच में होगी। परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।