*स्वास्थ्य विभाग को माईक्रोप्लान उपलब्ध कराएं सभी विभाग: सीडीओ
मेरठ,
जनपद में विषेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान द्वितीय चरण एक जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक चलाया जायेगा। अभियान की तैयारियो के परिप्रेक्ष्य में शासन द्वारा निर्धारित सम्बन्धित विभागो की जिलास्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में हुआ। स्वास्थ्य विभाग अभियान मे नोडल विभाग का कार्य करेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के दौरान सभी गतिविधियां सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पूर्ण की जाएं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी जानकारी भी जन समुदाय तक पहुंचाई जाए। सभी विभाग अपने अपने माईक्रोप्लान नोडल विभाग (स्वास्थ्य विभाग) को समय से उपलब्ध करवायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजकुमार ने कहा कि मच्छरजनित रोगो से बचाव व रोकथाम हेतु जनसमुदाय को जागरूक करें।
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी मेरठ डा.सत्यप्रकाश ने अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग अभियान मे नोडल विभाग का कार्य करेगा। अन्य विभाग जिसमें से नगर विकास नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में साफ सफाई, फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों एवं नालों की सफाई, झाड़ियों की कटाई का कार्य, ग्राम पंचायत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पेय जल की व्यवस्था आदि कार्य कराये जाएंगे। आईसीडीएस विभाग द्वारा कुपोषित बच्चो का चिन्हीकरण, आगॅंनबाड़ी कार्यकत्रियो का सवैंदीकरण व दस्तक अभियान में आषाओ का सहयोग, पषुपालन विभाग द्वारा सूअर पालको सवैंदीकरण, कृषि एवं सिंचाई विभाग द्वारा अनावष्यक जल भराव रोकने एवं कृन्तको के नियन्त्रण हेतु बैठको का आयोजन, समाज कल्याण विभाग/दिव्यांजन सषक्तिकरण विभाग द्वारा प्रभावित बच्चो को आवष्यक उपकरणो का वितरण तथा षिक्षा विभाग द्वारा वाह्टसप के माध्यम से बच्चो एवं उनके माता पिता का सवैंदीकरण नोडल अध्यापको द्वारा वाह्टसप ग्रुप बनाकर किया जायेगा।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा.विश्वास चौधरी, डा.अशोक तालियान, मण्डलीय प्रभारी, आईडीएसपी, डा.रचना टंडन, एपीडिमियाॅलोजिस्ट एवं यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के जनपदीय प्रतिनिधियों ने भी उक्त अभियान के सफल संचालन के विषय में विस्तृत जानकारी दीं।