EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन

  • 22-Jan-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया शिक्षक महासंघ के बैनर तले आज मंगलवार को मेरठ समेत पश्चिम उप्र के सभी जिलों में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मेरठ में धरना दे रहे शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर सरकार के विरोध में भाषणबाजी की। धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया। शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा समेत अन्य शिक्षक नेताओं ने विचार व्यक्त किए। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में मंगलवार को प्रांतीय आह्वान पर शिक्षक स्कूलों की तालाबंदी कर सामूहिक अवकाश पर हैं और विरोध दिवस मना रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश भर में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए प्रेरणा ऐप थोपने के विरोध में ‘शिक्षक सम्मान बचाओ’ अभियान चल रहा है। दूसरी ओर शिक्षा सेवा चयन आयोग 2019 के प्रावधान जिसमें अधिनियम की धारा 18 प्रमुख है। जिसके द्वारा प्रदेश भर के शिक्षकों और सहायक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों सहित कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा के लिए उपलब्ध लाभ से वंचित किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षक आजीविका बचाओ अभियान चला रहे हैं। शिक्षकों की मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली,वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन तथा समान सेवा शर्ते,सभी शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, महिला शिक्षकों को विशेष अवकाश की व्यवस्था, नियमित शिक्षकों को नियुक्ति की तारीख से पेंशन लाभ हेतु नियुक्ति तिथि को आधार बनाए जाने आदि मांग शामिल है। इस दौरान शिक्षक नेता और एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षक विरोधी है। जिसकी हठधर्मिता के चलते ​आज शिक्षा का स्तर बुरी तरह से गिर गया है।