नई दिल्ली।
भारत के कानूनों के बजाय अपने नियमों को ज्यादा महत्व दिए जाने की बात कह चुके ट्विटर की मनमानी और हिमाकत बढ़ती जा रही है।
शुक्रवार को ट्विटर ने देश के कानून और सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही ट्विटर अकाउंट एक घंटे के लिए ब्लाक कर दिया। खुद ही दोबारा चालू किया तो इस नोटिस के साथ कि अगर फिर से कोई शिकायत मिली तो हमेशा के लिए अकाउंट ब्लाक कर दिया जाएगा। वहीं, रविशंकर ने ट्विटर को सख्त लहजे में कहा कि देश के कानून का पालन करना ही होगा। अभिव्यक्ति की आजादी की ट्विटर की दलील को आईना दिखाते हुए कानून मंत्री ने कहा कि सच्चाई यह है कि ट्विटर केवल अपना एजेंडा चलाना चाहता है, लेकिन भारत में यह संभव नहीं है।
पिछले दिनों फेसबुक, वाट्सएप, गूगल, इंस्टाग्राम जैसे तमाम इंटरनेट मीडिया ने भारत के आइटी कानून के पालन की दिशा में कदम बढ़ा दिए, लेकिन ट्विटर आनाकानी कर रहा है और अकड़ दिखाने से भी बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार को रविशंकर हैरत में पड़ गए जब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को ब्लाक पाया। संदेश था कि उन्होंने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कापीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। एक घंटे बाद अकाउंट फिर चालू तो कर दिया गया, लेकिन यह चेतावनी दी गई कि फिर कोई शिकायत मिली तो हमेशा के लिए ब्लाक कर दिया जाएगा।