सहारनपुर।
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मंडलायुक्त ए वी राजमौलि ने कहा कि जिले में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजमौलि ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा को फोन पर निर्देश दिए कि सहारनपुर में अवैध खनन, परिवहन और खनन सामग्री का अवैध भंडारण किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नियम नियम होते हैं, पुलिस उनका सख्ती से पालन कराए। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में अवैध खनन होना आया है। जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने श्री चनप्पा से कहा कि वह खनन माफियाओं और अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज बताया कि बरसात के कारण तीन माह के लिए जिले में खनन का काम बंद हो जाएगा। जो खनन सामग्री स्टोन क्रेशर पर उपलब्ध है उसी का इस्तेमाल और परिवहन होगा। उन्होंने कहा कि नदियों से खनन नहीं होता है। राजमौलि ने सहारनपुर मंडल के तीनों जिलो सहारनपुर,मुजफ्फरनगर और शामली के आला अफसरों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और मानकों का ध्यान रखें। कोरोना कफ्र्यू के कारण निर्माण कार्यों में जो विलंब हुआ है उन कार्यों में तेजी लाई जाए और मार्च-2022 से पहले निर्माण कार्य भी पूरे किए जाएं।