मेरठ, ग्रीन इंडिया।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्तर पर सुजल एवं स्वच्छ गांव तथा कायाकल्प का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। पंचायती राज विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण का नेतृत्व जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा कर रहे हैं। इस अभियान के तहत ब्लॉक माछरा में चलाये जा रहे ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों तथा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन उन्हें विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया गया।
एडीओ पंचायत एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अमित कुमार ने स्वच्छता पर प्रशिक्षण दिया। प्रदेशीय प्रशिक्षक फील्ड ट्रेनर तशरीफ़ अली त्यागी ने जल जीवन मिशन, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन तथा ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में बताया। कर्णवीर सिंह, मो.मोईनुद्दीन, रमन सिंह राणा, पिंटू कुमार आदि ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सुजल व स्वच्छ गांव व जल संरक्षण तथा स्वच्छता संबंधित योजनाओं के बारे मे प्रशिक्षण दिया। इस दौरान रजनी चतुर्वेदी, एडीओ कॉपरेटिव, शशि शर्मा एडीओ प्रतिभा, आशीष, सुनील प्रसाद, विधित शर्मा, ममता मेघराजपुर, सविता मवी, कमलेश, भगवानपुर, शबाना जरोड़ा, रिजवाना, नीलम, अभिषेक कुमार, भोपाल सिंह, ब्रजपाल चौहान, अजय कुमार आदि प्रधान, सचिव व अध्यापक रहे।