EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

एमडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई, तीखी नोकझोंक

  • 25-Feb-2021

कंकरखेड़ा। मेरठ विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एमडीए के जेई, एइ एवं मैट सुबह करीब 11:00 बजे थाना कंकरखेड़ा पहुंचे। एमडीए के अधिकारी थाना कंकरखेड़ा प्रभारी तपेश्वर सागर से मिले और अवैध निर्माणों की कार्रवाई करने की बात कही। कार्रवाई के लिए साथ में पुलिस बल ले जाने के लिए कहा। एमडीए के अधिकारियों ने पुलिस बल को साथ लेकर कंकरखेड़ा क्षेत्र के जोन बी सरधना रोड पर सविता कश्यप के बेसमेंट में अवैध निर्माण पर जाकर सील लगाई। उसके उपरांत विजय मारवाड़ी की दो अवैध दुकानों पर सील लगाई। लगभग सात निर्माणों को चिन्हित किया। इन्हीं अवैध निर्माणों के बीच उनसे प्रवीण सिंघल, चौधरी मनवीर सिंह व केपी प्रधान के अवैध निर्माणों की भी शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने अनदेखा कर दिया। जिससे अवैध निर्माण पर सील हुए लोगों ने इस बात को देखकर गहरा रोष व्यक्त किया। क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने जॉन बी के जेई संजय वशिष्ट को कई अन्य निर्माणों के बारे में भी अवगत कराया लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।