EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

धरने का असर, अटकी हुईं फाइल बागपत पहुँचीं

  • 03-Jul-2021

मेरठ। बागपत जिले के अग्रवाल मंडी टटीरी के लोगों ने शुक्रवार को फर्म सोसायटी एवं चिट्स एंड दफ्तर मोहनपुरी में प्रदर्शन कर धरना दिया। जैसे ही धरना प्रदर्शन शुरू किया, महीनों से अटकी फाइल को कर्मचारियों ने अधिकारी के आदेश के मुताबिक भिजवा दिया। कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित डीएवी इंटर कॉलेज की दि आर्य वैदिक एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी टटीरी के पंजीकरण से संबंधित मामला उप जिलाधिकारी न्यायालय बागपत में विचाराधीन है। उप जिला अधिकारी बागपत ने पिछले महीने उप निबंधक फर्म सोसायटी एवं चिट्स विकास विहार मोहनपुरी को एक पत्र लिखा था जिसमें सोसाइटी की पंजीकरण एवं नवीनीकरण संबंधित पत्रावली को भिजवाने के लिए लिखा था। आरोप था कि रिश्वतखोरी के चलते ऑफिस से फाइल को एसडीएम दफ्तर नहीं भिजवाया जा रहा था। धरना प्रदर्शन शुरू किया तो कार्यालय में खलबली मच गई। आनन-फानन में फाइल को तैयार कर उप जिलाधिकारी कार्यालय बागपत के लिए भिजवा दी गई। धरना देने वालों में संजय कुमार, अजब सिंह, सुरेश मानव, संदीप कुमार, वीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, सतपाल, आदि मौजूद रहे।