EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

आरक्षण बचाओ यात्रा शुरू

  • 26-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को यहां से आरक्षण बचाओ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर शुरुआत की। उन्होंने कहा- कांग्रेस सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने आरक्षण को मौलिक अधिकार बताते हुए भाजपा सरकार पर इस पर हमला करने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संविधान में मिले हुए मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आरक्षण को लेकर जो निर्णय लिया है, उससे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लाखों अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। आरएसएस और भाजपा द्वारा आरक्षण के अधिकार छीनने वाले मंसूबे के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का दस दिन के प्रदेशव्यापी आरक्षण बचाओ यात्रा के माध्यम से आम जनमानस के बीच संवाद स्थापित किया जायेगा और भाजपा की इस कुत्सित विचाराधारा के खिलाफ मजबूती के साथ आवाज उठाई जाएगी। कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने कहा कि हम संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और आखिरी दम तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे। अनुसूचित जाति विभाग के प्रान्तीय अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासी के नेतृत्व में शुरू हुई यात्रा 10 जनपदों में 5 मार्च तक निकाली जायेगी।