मेरठ। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे जमीन मुआवजे की मांग को लेकर प्रभावित किसानों ने फिर भरी हुंकार इस मामले मे किसानो का एक प्रतिनिधि मण्डल जाकर किसान नेता राकेश टिकेत से मिला ओर उन्हें अपनी सारी समस्या बताई। किसान नेता ने इस लड़ाई मंे साथ देने का वादा करते हुए अपने खास साथियों सहित आंदोलन कारियों के बीच पहुंचने की बात कही।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रभावित 25 गांवों के किसान एक समान मुआवजा व सर्विस रोड के अलावा रेलवे की तर्ज पर साडे ₹500000 की मांग करते चले आ रहे हैं जिसको लेकर किसानों ने तमाम तरह के आंदोलन पद यात्राएं सहित तहसील में लगातार डेढ़ महीने तक धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल आदि किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मंत्री से अपनी जायज मांगों को उनके समक्ष रखा लेकिन सभी नेताओं व अधिकारियों के द्वारा किसानों को बार-बार आश्वासन ही मिला। किसानों ने तमाम सबूत चाहे सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग हो, ईस्टर्न पेरीफेरल पर दिया गया, एक समान मुआवजा हो, सभी अधिकारियों को पेश कर चुके हैं। थकहार कर अब किसान करो या मरो का नारा लेकर अब 9 अगस्त को भोजपुर टोल पर महापंचायत का एलान करके सभी को इकट्ठा होने का आह्वान कर
किया है।
इस आंदोलन के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ बबली गुर्जर एवं सतीश राठी दलवीर नेताजी अनिल चौधरी मास्टर कर्म सिंह सुनील सेठ महेश प्रधान हाजी इस्तकार सुनील प्रधान महबूब अली बृजपाल पट्टी सुधीर अमराला शत्रु जीत प्रमुख मुख्य रूप से रहेंगे।