EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मेडिकल में बनेगा नया ट्राॅमा सेंटर

  • 02-Mar-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। दुर्घटना जोन पर खड़े मेरठ अंतर्गत मेडिकल कालेज कैंपस में नया ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। किंग जार्ज मेडिकल विवि की तर्ज पर 30 बेडों का नया वार्ड बनेगा। स्मार्ट सिटी की बैठक में मंडलायुक्त ने पांच करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रामा सेंटर पर खास फोकस किया। आगरा मॉडल की तर्ज पर और केजीएमयू की डगर पर पैथोलॉजी लैब रिपोर्ट को भी ऑनलाइन किया जाएगा, जिसमें यूनिक आइडी नंबर से रिपोर्ट स्क्रीन पर देखी जा सकेगी। मरीज दिल्ली जाए चाहे चेन्नई, अब फाइल लेकर चलने की जरूरत नहीं। स्मार्ट सिटी में इलाज की प्रक्रिया को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इस सुविधा से लैस होने वाला ये प्रदेश का पहला जिला अस्पताल होगा। मेडिकल कालेजों में सिर्फ केजीएमयू में ही ये व्यवस्था है। मंडलायुक्त अनीता मेश्रम ने आगरा की तर्ज पर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत जिला अस्पताल की लैब जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन करने के लिए कहा। एनआइसी लखनऊ के साथ मिलकर एनआइसी मेरठ नया साफ्टवेयर बनाने में जुटा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पीके बंसल ने बताया कि नया साफ्टवेयर बनने में थोड़ा वक्त लग रहा है, किंतु अमल तेजी से होगा। हर डाक्टर के टेबल पर एक-एक कंप्यूटर रखने की योजना है, जिससे मरीज की पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन दिख सके। पैथोलोजी में 76 जांच रिपोर्टो की जानकारी ऑनलाइन की जाएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कमिश्नर अनीता मेश्रम ने मेडिकल कालेज में ट्रामा सेंटर के निर्माण के प्रस्ताव की जानकारी दी है। मेरठ के आसपास कई हाईवे हैं। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र की वजह से रोजाना बड़ी संख्या में घायल इलाज के लिए पहुंचते हैं। प्रस्तावित सेंटर में रेडियोलोजी जांच, पैथोलोजी जांच एवं ट्रेंड पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। मेडिकल कालेज में पांच साल पहले करीब आठ करोड़ की लागत से बना ट्रामा सेंटर इमरजेंसी हाल के अंदर ही संचालित है। अब केजीएमयू की तर्ज पर अलग से 30 बेडों का ट्रामा सेंटर बनेगा। बैठक में विधायकों ने सड़कों का मामला भी उठाया। कहा कि मेरठ की कोई सड़क ऐसा नहीं है जो वर्तमान में चलने लायक हो। जिस पर मंत्री ने तुरंत गड्ढामुक्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक डा. सत्यवीर त्यागी, डा. सोमेंद्र तोमर, जितेंद्र सतवाई, दिनेश खटीक, डीएम अनिल ढींगरा, सीडीओ ईशा दुहन, एमडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय व बिजनौर सांसद प्रतिनिधि लखीराम नागर, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल आदि मौजूद रहे। संचालन पीडी भानु प्रताप सिंह ने किया।