मेरठ, ग्रीन इंंडिया
भारत रत्न, यूएनओ में पहली बार हिंदी में भाषण देकर गौरवान्वित करने वाले सौम्य व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को सामाजिक और पर्यावरण संरक्षक संस्था कांति देवी फाउंडेशन (केडीएफ) द्वारा झुग्गी बस्ती के दर्जनों गरीब बच्चों के साथ पौधारोपण किया गया।
इस दौरान शास्त्री नगर डी-ब्लॉक स्थित राजवंश उद्यान में आयोजित केडीएफ पौधारोपण और केक कटिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रविन्द्र भड़ाना, आलोक सिसोदिया, निगम पार्षद नरेंद्र राष्ट्रवादी, सर्किट हाउस बागवानी प्रभारी उमा शंकर वर्मा, केडीएफ चेयरमैन सुनीता रस्तोगी, केडीएफ अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी, कार्यक्रम अध्यक्ष योगेश गुप्ता, एनिमल केअर एक्टिविस्ट संध्या शर्मा, संरक्षक ललित देशवाल, गुलशन मक्कड, नवीन गुप्ता, संजीव रस्तोगी, केडीएफ उपाध्यक्ष सोनम वर्मा और झुग्गी बस्ती में श्रुति की पाठशाला संचालित करने वाली श्रुति रस्तोगी द्वारा संयुक्त रूप से 100 से अधिक झुग्गी के गरीब बच्चों के साथ जामुन, गुलाब, फाइकस आदि के 11 पौधे लगाए। इस दौरान झुग्गी के सभी गरीब बच्चों के साथ अटल जन्मोत्सव के दौरान एक बड़ा केक काटा। कार्यक्रम में श्रुति की पाठशाला के 2 दर्ज़न से अधिक गरीब बच्चों ने एक के बाद एक देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य और गायन कार्यक्रम प्रस्तुत करके और झुग्गी बस्ती में छुपी अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेर कर सभी को मन्त्रमुग्ध करके अचंभित कर दिया। सभी अतिथि और आगंतुक को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि झुग्गी के बच्चों में भी ऐसी प्रतिभा भी मौजूद हैं। सभी अतिथियों को केडीएफ क्लॉथ बैग भेंट किया गया। झुग्गी-बस्ती में 2 साल से गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाली श्रुति रस्तोगी को मुख्य अतिथि रविन्द्र भड़ाना ने केडीएफ सोशल अवार्ड का शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशेष बात यह रही कि राजवंश उद्यान को बेहतर देखभाल और हरियाली के लिए प्रबंध समिति ने पर्यावरण संरक्षक संस्था केडीएफ को सुपुर्द किया गया। अब आगे इस उद्यान का देखभाल केडीएफ करेगी। कार्यक्रम का संचालन सचिव बीके रस्तोगी ने किया। उपाध्यक्ष डॉ. आरती वर्मा, सह सचिव कृतिका, डॉ. मोनिका पाल, डॉ. विशाल जैन, डॉ. कुलदीप त्यागी, भावना अग्रवाल, प्रचार सचिव शुभम रस्तोगी ने अपनी मेहनत से कार्यक्रम को सफल किया।
आज के बच्चों को अटल जी के जीवन से सीख लेने की जरूरत: भड़ाना
केडीएफ अटल जन्मोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रविन्द्र भड़ाना ने कहा कि कांति देवी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षक का कार्य करने के साथ साथ संस्था देश के महान विभूतियों जैसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को झुग्गी में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ मनाकर एक बहुत बड़ा कार्य किया है। संस्था द्वारा गरीब बच्चों के साथ अटल जन्मोत्सव मनाना बेहद खूबसूरत कार्य रहा। ऐसा काम कम ही संस्था और व्यक्ति करते हैं। हमें और देश के बच्चों को अटल जी के जीवन से सीख लेने की जरूरत है।