EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

बिजली की आपूर्ति बंद होने से लोग परेशान

  • 05-Jun-2021

मेरठ। मेरठ जिले में इस समय बिजली व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। कब बिजली आएगी कब जाएगी, कोई समय नहीं है। बार-बार लाइन ट्रिप की समस्या भी गहराती जा रही है। देर रात महानगर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। जिससे लोग परेशान रहे। आज शुक्रवार सुबह तक कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बंद रही। जिस कारण ट्यूबवेल भी नहीं चल सके और लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ा। महानगर का शायद ही ऐसा कोई इलाका हो, जहां बिजली व्यवस्था ठीक हो। सुबह से बिजली की आवाजाही शुरू होती है तो देर रात तक बनी रहती है। दिनभर बिजली का आना-जाना जारी रहता है। कभी केबल बाक्स में गड़बड़ी आती है तो कभी ट्रांसफार्मर में लगे फ्यूज उड़ रहे हैं। जंपर उड़ने और केबल में फाल्ट के मामले भी लगातार आ रहे हैं और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। शहर के सिविल लाइंस, शास्त्रीनगर, गंगानगर, मोदीपुरम, सदर बाजार लालकुर्ती, जागृति बिहार आरि ऐसे इलाके हैं, जहां रहने वाले लोग बिजली समस्या से परेशान हैं। महानगर के पुराने इलाकों का तो और भी बुरा हाल है। यहां बिजली के तारों का ऐसा मकड़जाल है कि जब कोई गड़बड़ी आती है तो उसे ठीक करने में घंटों लग जाते हैं। कर्मचारी फाल्ट को दूर करने के लिए जूझते रहते हैं। महानगर में गुल ​हो हरी बिजली के बारे में जब चीफ इंजीनियर आरएस यादव से बात की तो उनका कहना थ कि आपूर्ति में कोई कमी नहीं है। कहीं—कहीं पर फाल्ट आने के कारण बिजली जाती है। जिले में बिजली की कोई कटौती नहीं है।