EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

गलत प्रश्नपत्र की वजह से अब दोबारा होगी परीक्षा

  • 07-Aug-2021

मेरठ। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 28 जुलाई को हुई थी। इसमें कुछ केंद्रों पर गलत प्रश्नपत्र बांट दिए गए थे। विवि ने अब इसकी परीक्षा दोबारा से कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 11 अगस्त को होगी। इसमें जिन अभ्यर्थियों ने गलत कोड का पेपर दिया था। वह परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। सही कोड वाले न दें एग्‍जाम बीएड द्वितीय वर्ष में कुछ छात्रों को बीएड में पेपर कोड ई 401 न्यू की जगह पर दूसरा प्रश्नपत्र मिल गया था। जिसकी शिकायत छात्रों ने विवि से की थी। इसके बाद विवि ने जिन छात्रों का पेपर गलत कोड का मिला था, केवल उनकी दोबारा से परीक्षा कराने को कहा है। जिन्होंने सही कोड का पेपर दिया था। उन्हें दोबारा से परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। बीएड की परीक्षा का समय सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे के बीच होगी।