सुभारती फाइन आर्ट कॉलेज में दिखा कैसल 2021 फैशन का जलवा
मेरठ।
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती ऑफ फाइन आर्टस एण्ड फैशन डिजाइन के तत्वावधान में डिजाइन कैसल 2021 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, फाइन आर्टस् कॉलेज के प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा ने मुख्य अतिथि अमित गर्ग व जूरी मेंबर्स विख्यात मॉडल मिस निशा मौर्या व मिस अंजली के साथ किया।
कुलपति डा.वी.पी. सिंह ने सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि फैशन इंडस्ट्री विभिन्न संस्कृतियों को एक रंग में रंग कर एकता का संदेश दे देती है। उन्होंने कहा कि फाईन आर्ट एवं फैशन डिजाइन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है इसके लिये छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम करके मंजिल तक पहुंचना होता है जो गुरुओं के बताए रास्ते पर चलकर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी मॉडलस को अपनी शुभकामनाएं दी।विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने कहा कि सौन्दर्य भारतीय संस्कृति की पहचान है और आज के समय में फैशन इंडस्ट्री सितारे की तरह जगमगा रही है तथा सुभारती विश्वविद्यालय का फाईन आर्ट कॉलिज छात्र छात्राओं को चमकती हुई दुनिया का सितारा बनाने की कला सिखा रहा है। उन्होंने शो में उपस्थित एक्टर, मॉडल एवं सभी छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। सुभारती फाइन आर्टस्कॉलेज के फैशन विभाग में डिग्री व डिप्लोमा कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों को रैंप पर उतारा गया। इस बार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपना मॉडलिंग का हुनर दिखाने का भी मौका दिया गया।