EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

हवाई यात्रा बंद होने से पहले भारतीय नागरिक अफगानिस्तान छोड़ दें

  • 11-Aug-2021

काबुल। अफगानिस्तान के चौथे बड़े शहर मजार ए शरीफ पर कब्जे को लेकर भीषण संघर्ष शुरू हो गया है। शहर को चारों तरफ से तालिबान के घेरने के बाद भारत सरकार तेजी से हरकत में आ गई है। सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी नागरिकों से कहा है कि वह अफगानिस्तान को तत्काल छोड़ दें। भारत ने मजार ए शरीफ के वाणिज्य दूतावास के सभी राजनयिक, कर्मचारियों और नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए विशेष विमान भी भेजा है। भारत ने एक ताजा एडवाइजरी में अफगानिस्तान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से कहा है कि वह समय रहते अफगानिस्तान को छोड़कर अपने देश लौट आएं। अफगानिस्तान से उड़ानें बंद होने से पहले वहां काम करने वाली भारतीय कंपनियों के कर्मचारियों को भी वापस लौटने के लिए कहा गया है। मीडिया से जुड़े अफगानिस्तान में कवरेज कर रहे भारतीय पत्रकारों से भी कहा गया है कि वह दूतावास के संपर्क में निरंतर बने रहें। नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए वाणिज्य दूतावास ने अपील जारी करते हुए कहा है कि शहर के आसपास जो भी भारतीय हैं, वे विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचने के लिए उनसे संपर्क करें।