मेरठ। मेडिकल पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न करने वाले पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपी सास, ससुर और देवर आदि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। मेरठ निवासी डा. किरण सिंह की पुत्री एकता की शादी 16 फरवरी 2020 को गढ़ रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में गुड़गांव निवासी सतीश के पुत्र आशुतोष के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही इनोवा कार और 25 लाख रुपये की मांग को लेकर पति आशुतोष, सास सुमन, ससुर सतीश और देवर शिवम आदि ने एकता का उत्पीड़न शुरू कर दिया।
आरोप है कि उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। कई बार उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं देवर शिवम्ाने उसका बलात्कार करने की भी कोशिश की।
उस पर जानलेवा हमला भी किया गया। इस मामले में एकता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मेडिकल थाने में दहेज उत्पीड़न, मारपीट एवं जानलेवा हमले सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके आधार पर पुलिस ने एकता के पति आशुतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।