EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

ITI कालेज में पुरस्कार पाकर खिल उठे विजेताओं के चेहरे

  • 28-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चले खेल-कूद प्रतियोगिता सप्ताह का समापन गुरुवार को हुआ। समापान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, मुख्य अथिति प्रकाशों दादी शूटर, अर्जुन अवार्डी अलका तोमर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  प्रधानाचार्य बनी सिंह चौहान ने कहा कि इस खेल-कूद में जनपद की 06 राजकीय आईटीआई के 1030 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। जिनमें 571 लडके तथा 459 लडकियाॅ भाग ले रही हैं तथा कुल 13 खेल कराये गये जिसमें क्रिकेट, कब्बडी, बाली-बाॅल, बैड मिन्टन, लम्बी कूद, ऊची कूद, दौड 100 मीटर, 200मीटर, तथा 400 मीटर, खो-खो, शतरंज व कैरम आदि प्रतियोगिता हुई। जिनके विजेता सएससएससस केा ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट मे साकेत टीम प्रथम तथा साकेत ठ टीम द्वित्तीय स्थान पर रही। कबबडी में साकेत प्रथम तथा खरखौदा ने द्वित्तीय स्थान पर रहे, वालीबाॅल मे साकेत प्रथम तथा सरधना द्वित्तीय, खौ-खौ में साकेत प्रथम तथा विश्व बैक महिला द्वित्तीय, महिला कब्बडी में साकेत प्रथम तथा हस्तिनापुर टीम ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया। महिला लम्बी कूद में सोनम सरधना, प्रथम प्रयान्सी सरधना द्वित्तीय तथा ज्योति, अर्पणा तृत्तीय रही लम्बी कूद पुरूष में शंकर पाल प्रथम, इफान द्वित्तीय, निखिल तृत्तीय, ऊची कूद महिला पारूल रानी- प्रथम, डोली रानी द्वित्तीय, प्रिया तृत्तीय तथा पूरूष शंकर पाल प्रथम, मोनू द्वित्तीय, अमन तृत्तीय, कैरम बोर्ड महिला अमन प्रथम, भारती द्वित्तीय, रेखा तृतीय तथा पूरूष आकाश प्रथम, सहनवाज सैफी द्वत्तीय, सूहेल तृतीय चौस पुरूष में शिवम सैनी प्रथम, प्यारे लाल द्वित्त्ीय, आशिष गोयल तृतीय तथा महिलाओं में शालू प्रथम, पूला द्वित्तीय, तथा तनवी तृत्तीय स्थान पर रही। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिता होती रहेनी चाहिये इससे युवाओं का सर्वागिण विकास होता होगा। छात्राओं की संख्या को देखकर दादी प्रकाशों ने कहा कि सभी बेटी देश की आन है। उनको बचाओं तथा पढाओं तभी देश ओर आगे बढेगा।  उन्होने कहा कि उम्र की सीमा किसी प्रतिभाग के आड़े नहीं आ सकती। मैं इस उम्र में भी शूटिग करती हूॅ और यहां पर सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि कोई भी ख्ेाल जरूर खेलो उससे आप हमेशा फिट रहेगे। आईएमसी के चेयरमैन विवेक कोहली ने कहा कि बेटी का सभी को सम्ममान कराना चाहियें। अलका तोमर ने कहा कि किसी भी बेटी को डरने की जरूरत नही है बेटी प्रत्येक फील्ड में अपना लोहा मनवा रही है। आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनका मूल्यंाकन मुम्बई से आये अभिनेता सार्थक चौधरी व माॅडल रशमी अरोडा ने किया। नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्रि ने धन्यवाद प्रस्ताव किया।  उदयवीर सिंह, कुलदीप सिंह, रोशन कुमार, मोहित कुमार, गुड्डन, मेद्या, तथा आरती, रशमी, राशी सुरेश गिल, संघ, प्रिति, रमेश, आविष्कार, पियुष त्यागी, प्रवीन कुमार, मदन मुरारी आदि का विशेष सहयोग रहा पूरी प्रतियोगिता अरूण चौधरी के सहयोग करायी गयी है।