EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

स्कूल खुले, गुलजार हुए विद्यालय

  • 17-Aug-2021

मेरठ। यूपी में योगी सरकार के आदेश के बाद आज यानी कि 16 अगस्‍त से स्‍कूल खोल दिए गए हैं। जिसके बाद से सुबह से ही बच्‍चे स्‍कूल पहुंचने शुरू हो गए। किसी स्‍कूलों में बच्‍चों की संख्‍या ठीक रही तो वहीं कई स्‍कूलों में छात्रों की अनुपस्थिति रही। मेरठ और आसपास के जिले छात्रों से गुलजार रहे। छात्रों को मास्‍क व हाथ में सैनिटाइजर लगाकर ही स्‍कूल के अंदर प्रवेश दिया गया। 50 प्रतिशत संख्‍या के साथ स्‍कूल में बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। यहां दो पालियों में स्‍कूल चलेंगे। सोमवार को लंबे समय के बाद माध्‍यमिक स्‍कूल यानी 9वीं और 12वीं के स्‍कूल खोले गए। जिसके बाद मेरठ और आसपास के जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, बुलंदशहर, शामली में छात्र -छात्राएं स्‍कूल पहुंचे। चेहरे पर मास्‍क व हाथ में सैनिटाइजर छात्रों के साथ था। वहीं स्‍कूलों की तरफ से भी हैंड़वाश, सैनिटाइजर, मास्‍क व कोविड से जुड़े अन्‍य उपकरणों की भी व्‍यवस्‍था की गई है। शनिवार को स्‍कूलों का सैनिटाइजेशन‍ किया गया था। साथ ही सफाई व बैठने की व्‍यवस्‍था की गई थी। अध्‍यापकों ने समझाए कोविड के नियम स्‍कूलों में प्रवेश के बाद अध्‍यापकों ने सभी छात्रों को सबसे पहले कोविड के नियम समझाए। बताया कि किस तरह से आपस में दूरी बनाकर रखनी होगी। लापरवाही से बचना होगा। किसी की भी तबीयत बिगड़ी लगती है तो तुरंत जानकारी देनी होगी। साथ ही आपस में पर्याप्‍त दूरी रखना होगा। गले मिलना हाथ मिलाना इन सब से अभी बचना होगा। साथ ही बताया कि मास्‍क लगाकर रखना है और सैनिटाइजेशन करते रहना होगा। कैसे होगी पढ़ाई स्‍कूलों में दो पालियों में कक्षाएं चलाई जाएंगी। पहली पाली के बाद कक्षाओं को सैनिटाइज भी किया जाएगा। दूसरी पाली 4.30 तक चलेगी। छात्रों की 50 प्रतिशत संख्‍या के साथ बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। लंच भी कक्षा में बैठकर ही अपने ही सीट पर करना होगा।