EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मुद्रा शिशु लोन के ऋण पर ब्याज में छूट

  • 15-May-2020

मेरठ, श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष पं.सुनील भराला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद सदस्य व श्रमिक नेताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया है। ऐसा करके उन्होंने देश की कुल जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा करोना वायरस आपदा के चलते आवंटित करके ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। जिसमे आत्मनिर्भर भारत की भव्य इमारत पांच स्तम्भ पर खड़ी होगी। पहली अर्थव्यवस्था, दूसरी आधारभूत ढांचा, तीसरा सिस्टम, जो 21 वीं शताब्दी की तकनीकी संचालित व्यवस्था पर आधारित हो, चौथा डेमोग्राफी, जो आत्मनिर्भरता का ऊर्जा स्त्रोत है और पांचवा आपूर्ति श्रृखंला। पांचों स्तंभों पर वित्त मंत्री सीतारमण जी ने कल श्रमिकों के लिए विस्तार से आर्थिक संकट की हिस्सेदारी का वर्णन करते हुए बताया कि रेहड़ी, ठेला, पटरी, मोची आदि को पांच हजार करोड़ रुपये की सुविधा दी जायेगी, जिसमे 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिसमें 50 लाख परिवार लाभन्वित होंगे। मनरेगा श्रमिकों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश में लाखों जरूरतमंद श्रमिकों को लाभ मिलेगा, और पूरे भारत में अब तक 02 करोड़ 33 लाख श्रमिकों से मनरेगा के तहत रोजगार मिला है। पं.सुनील भराला ने बताया कि आज से अनाज व चना वितरण कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। श्रमिकों और जरूतदमंद परिवारों के लिए एक देश एक राशन कार्ड योजना प्रारम्भ हो गयी। देश में 67 करोड़ लोग प्रदेश में लगभग 01 करोड़ लाभन्वित होंगे। श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये करने का प्रावधान किया गया है, जिसमें मनरेगा श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, मिलनी शुरू हो जायेगी। 10 कर्मकारों वाले कारखानों को ईएसआई से जोड़ दिया गया है। यह योजना भी श्रमिकों के लिए रामबाण साबित होगी। उन्होंने बताया कि भारत में 3500 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रवासी श्रमिकों के लिए किया गया है।