EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों का जेईई में शानदार प्रदर्शन

  • 09-Aug-2021

मेरठ। आकाश इंस्टीट्यूट के दो छात्रों ने जेईई मेन्स 2021 परीक्षा के तीसरे सत्र में 99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान और उत्तरप्रदेश को गौरवान्वित किया है। नेशनल टेस्टिंग द्वारा कल रात परिणामों की घोषणा की गई। यह इस साल आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग के लिए चार संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं में से तीसरी थी। 99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों में चितवन गोयल और नमन निर्वाण शामिल हैं। दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा माने जाने वाले आईआईटी जेईई को क्रैक करने के लिए छात्रों ने दो साल के क्लास रूम प्रोग्राम में आकाश इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया। उन्होंने जेईई में टॉप पर्सेंटाइल की कुलीन सूची में अपने प्रवेश का श्रेय अवधारणाओं को समझने के उनके प्रयासों और उनके सीखने के कार्यक्रम के सख्त पालन को दिया। आकाश एजुकेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश चौधरी ने छात्रों को बधाई दी है। देशभर से जेईई मेन 2021 के तीसरे सत्र के लिए 7 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया। टॉप पर्सेंटाइल स्कोरर के रूप में उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन को भी दर्शाती है।