EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

शिविर में 341 हृदय रोगियों का उपचार

  • 15-Mar-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। लोकप्रिय अस्पताल के हृदय केंद्र में शनिवार से तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू हुआ। शिविर में 341 मरीज़ों ने लाभ उठाया। विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिओम त्यागी ने मरीज़ों को परामर्श दियाद्ध हृदय की सभी जाँचों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई। हृदय रोग से पीड़ित मरीज़ों की जांच भी की गई। उन्होंने बताया कि शिविर में मरीजों को परामार्श देने एवं निःशुल्क ब्लड शुगर की जांच, ई.सी.जी आदि किया गया, साथ ही ईको, टीएमटी, एन्जियोग्राफी व एन्जियोप्लास्टी आदि जांचों में 50 प्रतिशत की छूट दी गई। शिविर का शुभारंभ लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ. रोहित रविन्द्र ने किया। इस तीन दिवसीय शिविर में पहले दिन 341 मरीज़ो को निःशुल्क परामर्श, ई.सी.जी., ब्लड शुगर व लिपिड प्रोफाईल बिल्कुल मुफ्त की गई। टी.एम.टी. व ईको की जाँच 50 प्रतिशत की छूट पर 80 मरीज़ों की गई एवं एन्जियोग्राफी 50 प्रतिशत की छूट पर 30 मरीज़ों ने कराई। लोकप्रिय अस्पताल गरीब व बेसहारा लोगों को कैम्प के द्वारा बहुत फायदा पहुँचा रहा है। डा.रोहित रविन्द्र ने कहा कि चिकित्सीय सेवाओं को सर्वसुलभ बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है ताकि गरीब व बेसहारा लोग भी हृदय की जांच से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने तीन दिनों तक चलने वाले निःशुल्क शिविर में लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंच कर हृदय रोग की जांच कराकर स्वस्थ लाभ लेने की अपील की। कैम्प में डॉ. संजीव बंसल, डॉ. मनीष, विनय त्यागी, अंकित कुमार, विनोद प्रजापति, गोविन्द, निषा, संजय कुमार, मौ. रिहान मीर जी, आकाश कुमार आदि का सहयोग रहा।