मेरठ, ग्रीन इंडिया
शुक्रवार को नई दिल्ली में पं. सुनील भराला अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद्, उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा में जाकर संतोष गंगवार (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय) से भेंट कर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत पालिसी होल्डर की मृत्यु उपरान्त उपबंध सं.-19 की तीसरी पंक्ति में वर्णित ऐसी पारिवारिक पेंशन केवल पति/पत्नी के लिए ही प्रयोज्य होगी, के स्थान पर केवल पति/पत्नी और उनके नाबालिग बच्चों के लिए भी प्रयोज्य होगी, को बढ़ाया जाना उचित होगा, के संबंध में मांग पत्र सौंपकर ध्यान आकर्षित कराया। संतोष गंगवार ने मांग पत्र को स्वीकार करते हुए कहा कि इसको विधि परामर्श करके संशोधन कराया जाना श्रमिकों के हित में होगा।