EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मेरठ चाइल्डलाइन ने बालिका को उसके परिजनों तक पहुँचाया

  • 25-Jun-2021

मेरठ। शुक्रवार को शाम थाना परतापुर पुलिस स्टेशन मेरठ द्वारा एक बालिका लावारिश अवस्था में मिलने पर चाइल्डलाइन मेरठ की सुपुर्दगी में दी गई। बाल कल्याण समिति की सदस्य व चाइल्ड लाइन की निदेशिका अनिता राणा द्वारा बताया गया की जब चाइल्डलाइन टीम द्वारा बालिका की काउंसलिंग की गई तो बालिका ने अपने घर का पता सिर्फ मोदीनगर बताया। चाइल्डलाइन की टीम द्वारा बालक के परिजनों की खोज के लिए एक अभियान चलाया और मोदीनगर थाने व जनप्रतिनिधियों को बालिका की फोटो के साथ सूचना दी गई जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस चाइल्ड लाइन की पूरी टीम के अथक प्रयास से बालिका के परिजन मिल पाए। चाइल्डलाइन टीम द्वारा बालिका को बाल कल्याण समिति मेरठ के समक्ष पेश किया गया तथा उनके आदेशानुसार बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अनिता राणा द्वारा बताया गया की हमे अपने आस पास ध्यान रखने की आवश्यकता है की यदि कोई बालक लावारिश अवस्था में मिलता है तो उसकी सूचना तुरंत 1098 पर दे जिससे बालक को उसके परिजनों तक पहुंचाया का सके।