मेरठ, ग्रीन इंडिया
छह दिसंबर को लेकर शुक्रवार को शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। चप्पे- चप्पे पर पुलिस दिखाई दी। एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी आलोक सिंह, डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण और एडीएम सिटी अजय तिवारी संयुक्त रूप से शहर में कड़ी निगरानी करते दिखे।
सभी अधिकारी पहले बेगमपुल पर एकत्र हुए। यहां से आईजी हापुड़ अड्डे की तरफ निकल गए जबकि एसएसपी और डीएम काफिले को लेकर घंटाघर की तरफ चले गए। शहर का भ्रमण करने के बाद एसएसपी दोबारा बेगमपुल पहुंचे। जुमे की नमाज भी शांतिपूर्वक तरीके से अदा करा दी गई। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा रही।
एसडीएम व सीओ ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च
सरधना में एसडीएम-सीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं, पीएसी के साथ ही रिजर्व पुलिस बल को भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया। छह दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा ध्वस्तीकरण के मसले पर दोनों वर्गों के कुछ संगठन शौर्य दिवस व काला दिवस के रूप में मनाते रहे हैं। हालांकि नौ नवंबर को अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस विवाद का पटाक्षेप हो चुका है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चूक करने को तैयार नहीं था। इसी के चलते छह दिसंबर को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहा। शुक्रवार सुबह से ही नगर में पीएसी व रेपिड एक्शन फ़ोर्स की कंपनियों के साथ ही पुलिस बल को ड्यूटी में लगाया गया।