EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

फैशन शो में शिरकत करेंगे ग्लैमर की दुनिया के सितारे

  • 25-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। आगामी 06 मई 2021 को स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के नन्दलाल बोस सुभारती कॉलिज ऑफ फाइन आर्ट एंड फैशन डिजाइन में होने वाले मेगा फैशन शो ‘डिजाइन कैसल 2021’ का पोस्टर लांच किया गया। फैशन शो के डायरेक्टर कोरियोग्राफर कपिल गोहरी के साथ फाइन आर्ट कॉलिज के प्राचार्य डा. पिन्टू मिश्रा ने डिजाइन कैसल का पोस्टर लांच किया। प्राचार्य डा. पिन्टू मिश्रा ने बताया कि आगामी 06 मई को सुभारती में फाइन आर्ट कॉलिज के द्वारा मेगा फैशन शो डिजाइन कैसल 2021 का आयोजन होने जा रहा है। फैशन शो से पूर्व साप्ताहिक ग्रुमिंग कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण, कैट वाक करने के तरीके सहित कामयाब मॉडल बनने के गुर भी सिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला एवं फैशन शो में दिल्ली, चंडीगढ़, मुम्बई, गुडगांव सहित देशभर के फैशन विशेषज्ञ, कोरियोग्राफर आदि शामिल होकर विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करेंगे। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डा. साधना, रचनात्मक हेड राजेश कुमार, नेहा सिंह, संबित मुखर्जी, अंजलि, राशिका आदि उपस्थित रहे।