कुशीनगर।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा है कि किसी भी दशा में महिलाओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तिवारी ने आज यहां स्थित सर्किट हाउस में विभिन्न मामलों से सम्बंधित पीिड़त महिलाओं की समस्याओं को एक-एक कर सुना और प्रभावी कार्रवाई के लिए सम्बन्धित को निर्देशित भी किया। सुनवाई के दौरान लीलावती देवी निवासी तमकुहीराज का मामला सामने आया जो उनके पति द्वारा दूसरी अवैध शादी कर लेने व दूसरी पत्नी द्वारा कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने की जानकारी दी गई। जिसके क्रम में उन्होंने दोनो को बुलाकर बात करने व मामले की जांच करवाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार कसया क्षेत्र की वृद्ध महिला ने गायब पुत्री की तलाश करने व वापसी के लिये गुहार लगाई गई । उन्होंने मामले सुनकर 13 मामलों का निस्तारण करा दिया गया और दस शेष मामलों का शीघ्र निस्तारण कराने का भरोसा दिया। इसी बीच श्रीमती तिवारी ने जिला अस्पताल पहुंच कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से दवा व इलाज के बारे में जानकारी की, अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों द्वारा बाहर से दवा लेने की शिकायत की जिस पर उन्होंने प्रभावी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने जच्चा-वच्चा वार्ड का व आईसीयू के अलावा टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया।