मेरठ, उत्तर प्रदेश माधयमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने में सिर्फ चार दिन शेष रह गए हैं। 27 जून शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में परिणाम से संबंधित सभी काम पूर्ण कर मुख्य कार्यालय भेजे जा चुके हैं। अब बोर्ड कार्यालय में परिणाम का इंतजार हो रहा है। क्षेत्रीय बोर्ड सचिव राणा सहस्त्रांशु सुमन ने बताया कि बोर्ड का रिजल्ट अपने तय तिथि 27 जून को निकलेगा। उन्होंने बताया कि परिणाम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सभी काम पूरा हो चुका है। बता दें कि देश में अभी तक बिहार, गुजरात, झारखंड और हिमाचल जैसे कुछ ही राज्यों के बोर्ड हैं। जिन्होंने अपनी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए हैं। यूपी बोर्ड काफी समय से इस दिशा में काम कर रहा है। अब जून में ही 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी करने जा रहा है। इस बार बोर्ड अप्रैल में ही रिजल्ट जारी करने के विचार में था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में देरी के चलते रिजल्ट भी कुछ देर से जारी किया जा रहा है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने कहा था कि इस वर्ष परीक्षाएं रिकार्ड समय में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 15 दिनों में खत्म हो गई लेकिन कोविड महामारी के कारण मूल्यांकन देर से शुरू हुआ लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी कम समय में हमने मूल्यांकन खत्म किया।